सतगावां थाना क्षेत्र के खैरा कला टोला मोदीडीह मीरगंज निवासी 76 वर्षीय फुलवा खातून ने थाने में आवेदन देकर खाता से पैसे की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने आरोप लगाया कि ग्राम योगिडीह निवासी चंदन राउत (24) उनके घर ब्लॉक स्टाफ बनकर आया और पीएम किसान केवाईसी के नाम पर आधार, जमीन रसीद, फोटो व फिंगरप्रिंट ले लिया। इसके बाद फिनो पेमेंट्स बैंक में खाता खोलक