कुर्की के भय एक फरार अभियुक्त ने आत्मसमर्पण किया है। शिकारगंज थाना अंतर्गत कुर्की अभियान के तहत कोर्ट के ट्रायल वारंटी कांड के प्राथमिकी अभियुक्त कमलेश पाठक साकिन पैरवा,थाना शिकारगंज ने घर के कुर्की की जा रही थी इसी क्रम में अभियुक्त ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया। जानकारी मोतीहारी पुलिस के द्वारा रविवार को 4 बजे दी गई।