रफीगंज पुलिस ने गस्ती के दौरान नशे की हालत में हंगामा कर रहे शहर के बाबूगंज के योगेंद्र कुमार को महराजगंज से गिरफ्तार किया है। शुक्रवार संध्या6 बजे थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि महराजगंज रोड पर हंगामा कर रहा था। गस्ती के दौरान पुलिस वहां पहुंची और हिरासत में लेकर रफीगंज थाना लायी।चिकित्सीय जांच एवं अल्कोहल सेवन किए जाने की पुष्टि के उपरांत गिरफ्तार किया।