मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के एक दिवसीय दौरे पर रहे.इस दौरान उन्होने हिमाचल के आपदा प्रभाबित क्षेत्रो का हबाई निरीक्षण किया. तो वहीं गगल में हुई बैठक दौरान हिमाचल के लिए 1500 करोड़ रु क़ी सहायता देने क़ी घोषणा क़ी. जिस पर पूर्व बिधायक जवाली अर्जुन ठाकुर ने शाम. करीब 6 बजे मिडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री द्बारा क़ी गईं घोषणा पर ख़ुशी जताई.