प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मसाढी गांव की रहने वाली प्रीति भारती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना 18 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे की है। प्रीति ऑटो से सैनिक फार्मेसी कॉलेज जगतपुर जा रही थी। इसी दौरान उसके पड़ोसी सूरज भारतीय और दो अज्ञात लोगों ने उसका हाथ पकड़कर खींच लिया। इससे वह नीचे गिर गई।