राजसमंद में 12.5 करोड़ का टाउन हॉल: आयोजन होंगे अब एक ही छत के नीचे। राजसमंद शहर को जल्द ही एक अत्याधुनिक टाउन हॉल की सौगात मिलने जा रही है। करीब 12.5 करोड़ रुपये की लागत से यह भव्य ऑडिटोरियम रुडिसको कंपनी द्वारा नगर परिषद की 5 बीघा जमीन पर बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसकी मुख्य दीवारें लगभग पूरी हो चुकी हैं, सिर्फ शेड लगाना बाकी है।