इंदासर में एक महिला द्वारा अपने पति को कागजों में मृत दिखाकर षड्यंत्र कर धोखा धड़ी के आरोप में राजगढ थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जबकि पति आज भी जिंदा है। संदीप कुमार ने बताया कि गांव गालड़ निवासी अनामिका के साथ उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 27 फरवरी 2012 को हुई थी। तथा उसकी पत्नी अनामिका सरकारी अध्यापिका है,जो वर्तमान में जोधपुर में कार्यरत है।