पटेरा ब्लॉक के कोटा गांव के शासकीय स्कूल में LED चोरी का मामला सामने आया है,चोरी की पूरी वारदात स्कूल कक्ष ने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई,स्कूल प्रवंधन द्वारा सोशल मीडिया पर जारी फुटेज में अज्ञात चोर स्कूल में दाखिल हुआ और काफी देर तक कक्ष ने लाइट को बन्द चालू करता रहा और कुछ देर बाद अंदर लगी LED को लेकर फरार हो गया घटना की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी।