आरोन नगर में बमुरिया रोड पर स्थित तालाब में 11 सितंबर को 3 दिन से लापता सिक्कू वंशकार की लाश मिली है। आरोन थाना पुलिस ने आरोन अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया मर्ग कायम कर जांच में लिया है। तालाब किनारे मृतक के कपड़े चप्पल और डंडा मिला है। मृतक के भाई ने कहा, तीन दिन से लापता था। फिलहाल सिक्कू वंशकार की मौत कैसे हुई पुलिस जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा।