छातापुर के चुन्नी गिरिधर पट्टी मार्ग में चुन्नी पुल पर शनिवार की देर संध्या साढ़े 7 बजे हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक युवक जख्मी होकर पुल पर ही बाइक से दबकर गिरा पड़ा था। जिसे स्थानीय लोग देखकर तत्क्षण उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज किया गया। घायल युवक चुन्नी पंचायत के वार्ड 1 निवासी संजीव कुमार सरदार (22) बताया गया है। घायल युवक के पिता नुनु