गुरुवार को करीब 1बजे जिला अस्पताल मे भर्ती घायल सचिव प्रभु दयाल तिवारी ने बताया कि रोजाना की तरह वह नर्मदापुरम से बड़ोदिया कला ड्यूटी पर जा रहे थे इस दौरान खेड़ला के पास चार अज्ञात बदमाशो ने उन्हे रोक लिया और गाड़ी से उतरारकर उनके साथ हॉकी लाठी और डंडे से मारपीट की मारपीट करने के बाद बदमाश उन्हे सड़क किनारे बनी5 फीट गहरी खंती के धक्का देकर मौके से फरार हो गए।