शुक्रवार को शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया धर्मशाला में विभिन्न विकास कार्य की समीक्षा हेतु बैठक की। इस बैठक में उन्होंने बताया कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 14 माह के दौरान धर्मशाला , दरिनी, हारचकिया के 584 मामलों की निशान देही की गई। बैठक का संचालन एडीसी विनय कुमार ने किया।