लतवा जीत गांव निवासी 35 वर्षीय गुड्डू यादव पुत्र विद्या यादव किसी काम से लतवा बाजार आए थे। बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान फोरलेन पर तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गुड्डू यादव सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। CHC तमकुहीराज के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को पीएम को भेज दी है।