फतेहपुर जिले के मलवा रेलवे स्टेसन में दिल्ली से प्रयागराज जा रही सिक्किम महानन्दा एक्सप्रेस का पहिया जाम होने से चिंगारी देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेलवे ड्राइवर ने रेलवे के अधिकारियों को सूचना देकर मलवा स्टेसन में ट्रेन को रोककर पहिये के पास से उठ रहे धुंवे को बुझाते हुए राहत की सांस ली। 15483 डाउन सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस का मामला।