नवलगढ़ पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्यवाहक एसपी देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देशन में थानाधिकारी सुगन सिंह के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने हत्या का प्रयास के प्रकरण में वांछित आरोपी प्रदीप, अपहरण के प्रकरण में वांछित आरोपी राहुल उर्फ़ सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।