आगरा में ड्रग विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है, मोती कटरा स्थित बंसल मेडिकल व हेमा मेडिकल के गोदामों से करीब 1 करोड़ की नकली व नशीली दवाएं बरामद हुई है, चेन्नई से आया माल लखनऊ की पार्टी के नाम पर बिल काटा गया, मौके से 10 लाख का बिल मिला है। छापेमारी में कई राज्यों के अधिकारी शामिल है, कार्रवाई के बाद दवा बाजार बंद।