पाकुड़िया थाना क्षेत्र के नवाडीह स्थित काली मंदिर में बुधवार रात चोरों ने ताले तोड़कर प्रतिमा से करीब सात लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। पुजारी ज्योतीन रविदास ने बताया कि सुबह मंदिर पहुंचने पर चोरी का पता चला,चोरी गए आभूषणों में चांदी का मुकुट, कंगन, माला सहित सोने की बाली, नथ और सीतपाटी शामिल हैं। पुलिस जाच कर गुरुवार 4 बजे मामला दर्ज कर ली है ।