जिले के रायपुररानी और बरवाला क्षेत्र, जो पंचकूला का मुख्य कृषि उत्पादन बेल्ट माने जाते हैं, इस बार धान की फसल में बोना पन (झंडा रोग) ने किसानों की कमर तोड़ दी है। खेतों में लगाए गए बीज एक जैसे थे, सिंचाई और खाद भी एक समान, लेकिन फिर भी कई खेतों में पौधे छोटे रह गए, पत्तियां झुकी हुई नजर आ रही हैं और उत्पादन पर बड़ा असर दिख रहा है। किसानों का कहना है कि इस बा