शुक्रवार 9 बजे के लगभग बेगमबाग कॉलोनी से फिर एक मकान का अतिक्रण हटाया गया। विकास प्राधिकरण ने नगर निगम और पुलिस के सहयोग से बने दोनों मकानों को जमींदोज़ करने की कार्रवाई की। प्राधिकरण का कहना था कि यहां नियम का उल्लंघन करते हुए भूखंड का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था। दरअसल जिस स्थान को तोड़ा गया वहां होटल अंगारा होटल चलती थी, जहां नॉनवेज परोसा जाता था।