भोपाल के बैरसिया में खजूरिया रामदास स्थिति ब्रह्म नदी में लापता 12 वर्षीय बच्ची की खोजबीन फिर जारी, एसडीएम, टीआई सहित ग्रामीण कर रहे बच्ची की खोज । बैरसिया में ब्रह्म नदी में लापता बच्ची की तलाश जारी। भोपाल के बैरसिया क्षेत्र के खजूरिया रामदास स्थित ब्रह्म नदी में लापता हुई 12 वर्षीय बच्ची की खोजबीन फिर से शुरू की गई है।