गोराडीह प्रखंड स्थित जिछो दुर्गा मंदिर परिसर में बीते शाम ग्रामीणों की काफी भीड़ थी और सभी बबाल काट रहे थे।बबाल का कारण एक नवालिक प्रेमी जोड़ा था प्रेमी युगल अपने परिजनों के साथ सुबह से शाम तक शादी को लेकर झीकझीक कर रहे थे।जब ग्रामीणों ने डांट फटकार लगानी शुरू की तब आनन फानन में लड़के ने महादेव मंदिर में सिंदूर दान किया।