महाराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिक को पहले फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. नाबालिक की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी को देवा सरोज ने बहला भुसला कर भगा ले गया. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है.