सिवान में नशेड़ी स्माइकर की करतूत, युवक पर चाकू से हमला गंभीर रूप से घायल युवक अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुकसिवान नगर थाना क्षेत्र के भगवान पैलेस के समीप रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नशे की हालत में स्माइकर नामक युवक ने पंचमदिरा निवासी राजू कुमार पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि चाकू सीधा युवक की गर्दन पर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल है.