नगर पंचायत वार्ड सभासद चंद्र मोहन सिंह रावत ने सतपुली नगर क्षेत्र में वन विभाग से पिंजरा लगाने तथा रेगुलर गस्तकरने की मांग की है क्योंकि गुलदार की चहल कदमी महीनो से देखी जा रही है कभी भी सतपुली में हो सकता है बड़ा हादसा ,वहीं कई कुत्तों को बनाचुका है अपना निवाला वहीं तीन बार पहले भी गाय को मार चुका है लोगों में है दहशत जिससे लोग तथा बच्चों की सुरक्षा की जाय