लौर थाना क्षेत्र के गनिगवा गाव मे विवादित जमीन का निपटारा करने गए मऊगंज तहसीलदार द्वारा किसान को मां बहन की गाली देते हुए कलर पड़कर घसीटा।जिसका वीडियो आज 27 सितंबर की सायंकाल 8 बजे से सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मऊगंज तहसीलदार बीके पटेल जिनका विवादों से पुराना रिश्ता रहा है जो लौर थाना क्षेत्र के गनिगवा गांव एक बिबादित जमीन का निपटारा करने गये थे।