खरगूपुर के अमडोहवा गांव में एक जंगली जानवर दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। यह जंगली जानवर की शक्ल हूबहू तेंदुए जैसी दिखाई दे रही है। वहीं किसी ग्रामीण ने इस जंगली जानवर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वहीं बुधवार को डीएफओ ने फ़ोन पर बताया कि यह वीडियो मंगलवार का है। और इस वीडियो में दिख रहा जंगली जानवर फिशिंग कैट है।