जिले के युवाओं को सुरक्षा कर्मी भर्ती में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।एसपी वाय अक्षय कुमार ने निर्देश पर जिले में सभी थानों में एसआईएस द्वारा पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिसके तहत 02 सितंबर को केशकाल थाना,3 को फरसगांव,4 को विश्रामपुरी,5 को धनोरा,6 को माकड़ी,8 को कोंडागांव कोतवाली और 9 को रक्षित केंद्र कोंडागांव में पंजीयन शिविर आयोजित होगा।