छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से खराब हुई फसलों की स्थिति का शनिवार को विधायक श्री चंद कृपलानी ने विभिन्न गांवों में पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित किसानों की गिरदावरी का कार्य शीघ्र पूरा कर राहत कार्य प्रारंभ किया जाए, ताकि किसानों को समय पर सहायता मिल सके।