हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल तापीन नॉर्थ परियोजना में देर रात उग्रवादियों ने आउटसोर्सिंग कंपनी आरकेएस की 6 गाड़ियों (पोकलेन और हाइवा समेत) में आग लगा दी। घटना को टीपीसी संगठन से जुड़े उग्रवादियों ने अंजाम दिया और पोस्टर भी छोड़ा। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रण में होने की बात कही है और मामले की जांच जारी है।