पाकुड़ पुलिस ने बाइक चोरी की घटना का खुलासा शनिवार को करीब 1 बजे करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये घटना 4 सितंबर को पोस्ट ऑफिस के सामने से आई-स्मार्ट मोटरसाइकिल (JH21D 2641) चोरी होने के संबंध में थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने गोकुलपुर हटिया और आसपास के इलाके में छापेमारी की।