राजपुर थाना क्षेत्र के अनवां गांव निवासी किसान शिवपाल सिंह ने राजपुर पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि गांव में उसका एक जर्जर कच्चा मकान है।जिसकी वह बाउंड्री वॉल करवाना चाहता है।जबकि दबंग किस्म के शिवपूजन सिंह अनीता देवी कुछ अज्ञात लोगों को लेकर आते हैं और उसकी बाउंड्री वॉल के लिए आई हुई निर्माण सामग्री को फेंक देते हैं।जिससे पूरा परिवार परेशान हो गया।