भीमताल विधानसभा क्षेत्र के श्रमिकों के लिए यह अच्छी खबर हैं। शासन ने एक माह के भीतर अपने अपने क्षेत्रों के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का खाता भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में निःशुल्क खुलवाने के लिए निर्देशित किया था। इधर शासन ने श्रमिकों को राज्य में पूर्व की भांति राष्ट्रीयकृत बैंकों में किसी भी शाखा में खाता खुलवाने की अनुमति प्रदान की है।