मंगलवार को दोपहर तकरीबन 12:00 बजे महासमुंद में महिला का शव बरामद। दो दिन से थी लापता, भलेसर रोड पर मिली लाश। भलेसर रोड पर 60 वर्षीय महिला का शव मिला। मृतका की पहचान झूनी बाई कुर्रे, निवासी खैरा, के रूप में हुई है, जो दो दिन पहले लापता थी। शव मिलने की जगह जिला मुख्यालय से करीब 1.5 किमी दूर है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।