करछना क्षेत्र के महोरी रीवा के देवरी खुर्द गांव निवासी छठ्ठुल भारतीया का 25 वर्षीय बेटा राहुल भारतीया बीते शुक्रवार को घर से ससुराल मछहर का पुरवा गांव के लिए गया था। शनिवार रात को उसका शव कौंधियारा क्षेत्र के माही गांव के सामने नहर में बहता हुआ लोगों को देखा गया। सूचना होने पर स्थानी पुलिस मौके पर पहुंची मृतक युवक की पहचान करते हुए शव पोस्टमार्टम भेज दिया।