मंदसौर शहर काजी ने जानकारी देते हुए बताया गया कि आज मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी साहब के जन्मदिन से 1 दिन पूर्व भव्य वाहन रैली निकाली गई है,एवं सभी से अपील की गई है कि मिलजुल कर रहे एवं अच्छी शिक्षा लेवे एवं समाज की उन्नति में हर संभव मदद करें ऐसे कई संदेश को लेकर यह वाहन रैली निकाली गई है और कल भव्य चल समारोह का आयोजन किया जाएगा,