जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर) की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिये कि अपने-अपने कार्यालय परिसरों की सफाई सुनिश्चित करें तथा दफ्तरों में रखी निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी कराएं।