गुरुवार की शाम 06 बजे के करीब पोड़ी बिलापसुर NH 130A पांडातराई में लाश को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया।दरअसल माखन लाल नाम के व्यक्ति ने बैजलपुर चौकी क्षेत्र के जंगल में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। परिजनों का आरोप है की मृतक माखन लाल यादव के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया और परिजनों से पैसा की मांग कर मामला रफा-दफा करने के लिए बोल रही थे।