बता दें कि मामला फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र में हाईवे पर गांव जगमुदी के समीप का है जहां पर विगत दिन सोमवार की शाम को शेरावाली माता मंदिर की छत पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस के अनुसार शव की पहचान मृतक कुलदीप दुबे पुत्र शील दुबे उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम हलूपुरा थाना बकेवर इटावा के रूप में हुई है।