विदिशा के ढोलखेड़ी चौराहे के पास चौपाल सागर के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर बुधवार शाम एक बड़ी घटना सामने आई। एक बाइक में पेट्रोल भरते समय डिस्पेंसिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट हो गया। मशीन से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। घटना के समय मौजूद बाइक सवार तुरंत वहां से निकल गया। पंप कर्मचारी पहले घबरा गए। जांच में शॉर्ट सर्किट की पुष्टि हुई।