दतिया के ग्वालियर रोड महावीर वाटिका में संचालित शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास की छात्राएं छात्रावास अधीक्षिका पर कई गभीर आरोप लगाए है । छात्रवास में रहने वाली छात्राओं हिना अहिरवार चित्रांशी वंशकार चांदनी अहिरवार एवं एक छात्रा के अभिभावक अरविंद अहिरवार मैं आरोप लगाया कि छात्रावास अधीक्षिका छात्रावास में खाना सही नहीं देती औऱ अभद्रता करती है.