टोंक जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पीपलू क्षेत्र के खेतों में बारिश का पानी भरा हुआ है। इसके चलते किसान मांगीलाल, गिर्राज सैनी के खेत पर स्थित करीब 60 वर्ष पुराना कुआं अचानक ढह गया।कुएं में किसान की पानी की मोटर पाइप सहित दब गई। इसके चलते किसान को करीब 3 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है।