मुरैना के गांधी बाल निकेतन में प्रेसवार्ता में कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर ने भाजपा पर वोट चोरी से सरकार बनाने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा भाजपा को जनादेश नहीं, बल्कि EVM से मिली सत्ता।राहुल गांधी व खरगे पहले ही इसे उजागर कर चुके हैं।संगठन सृजन अभियान के तहत 30 दिन में पंचायत-वार्ड कमेटियाँ और कार्यकारिणी बनेगी।नाराजगी आपसी चर्चा से दूर होंगी