लखीमपुर खीरी जिले के नौव्वापुर गांव में कैलाश अपनी पत्नी माधुरी और पुत्री सीमा के साथ नाव से बाढ़ राहत सामग्री लेने जा रहे थे। नाव में करीब 17 और ग्रामीण भी सवार थे। तेज बहाव के चलते नाव टूटे पड़े पुल के पिलर से टकराई और अचानक पलट गई। हादसे में जहां माधुरी समेत 18 लोग किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आए हैं। कैलाश और सीमा का अभी तक पता नहीं लगा है।