जानकारी शनिवार रात 9 बजे मिली 43 वर्षीय नरेश सोनी पुत्र नाथूलाल सोनी निवासी शाहाबाद की बाइक मामोनी हाइवे पर गाय से टकरा गई। हादसे का कारण हाइवे पर गायों का जमावड़ा और उनके गोबर से सना रोड बताया जा रहा है, जिससे हल्की बारिश में फिसलन हो गई। नरेश सोनी कोटा से शाहाबाद घर आ रहे थे। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया है।