जिले के थाना सदर सोनीपत पुलिस ने पिस्तौल के बल पर गाड़ी लूट की वारदात में चौथे आरोपी सुमित पुत्र धर्मबीर निवासी जटखोड़, दिल्ली को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता जसबीर निवासी हुल्लाहेड़ी ने बताया था कि 21 जुलाई 2025 की रात ककरोई नहर के पास तीन बदमाशों ने उसकी काले रंग की क्रेटा कार छीन ली थी, जिसमें 43 हजार रुपये, मोबाइल, गाड़ी व निजी दस्तावेज रखे थे। पुलिस