बुधवार की अपराह्न 3:58 बजे लखीसराय उत्पाद थाना द्वारा प्रेस ब्रीफ में दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में दो जगहों से तीन व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. लखीसराय इंग्लिश मोहल्ला से इसी मोहल्ला के रहने वाले सुनील गुप्ता को एवं गोविंद बीघा गांव के रहने वाले संजीत कुमार को तथा खगौर गांव से इसी गांव के रहने वाले ओपी कुमार नशे में गिरफ्तार हुए.