महिदपुर रोड श्री धर्मनाथ स्वामी जैन मंदिर कांच वाला में पर्युषण महापर्व के चतुर्थ दिवस पर धर्मसभा में उपस्थित समाज जनों को वर्धमान स्वाध्याय मंडल के स्वाध्याय बंधु सचिन भंडारी ने कल्पसूत्र महाशास्त्र का अर्थ बताते हुए कहा कि यह साक्षात् कल्पवृक्ष के समान फलदाई होता है श्रद्धा विधि पूर्वक 21 बार इसका श्रवण करने से व्यक्ति शास्वत सुखों को प्राप्त करता है। पर्य