घुघरी के अंजनिया में पहुंच विधायक मंड्लम अध्यक्ष दिनेश पटेल से मुलाकात, जाना हालचाल घुघरी बिछिया विधानसभा के विधायक श्री नारायण सिंह पट्टा ने आज 10 सितंबर को शाम 6 बजे अंजनिया में कांग्रेस परिवार के सदस्य एवं मंड्लम अध्यक्ष श्री दिनेश पटेल (नर्रु भैया) के निवास पर पहुंचकर उनका हालचाल जाना। विधायक ने श्री पटेल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। यह मुलाका