थाना दक्षिण पुलिस ने शनिवार दोपहर तीन बजे क़रीबन अलग-अलग जगहों पर हुए झगड़ों के मामले में पाँच युवकों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम धीरज राठौर (25) पुत्र स्व. देवीराम राठौर निवासी मन्दिर वाली गली हिमांयुपुर, रोहित यादव (32) पुत्र राजकुमार निवासी सेक्टर-1 सुहाग नगर व दो अन्य रहे।