शहर के डायलाब तालाब में शनिवार रात 10:30बजे पहली बार गणेशजी की प्रतिमा का बड़ी मशक्कत करने के बाद विसर्जन क्रेन की मदद से किया गया क्योंकि इस वर्ष शहर में गणेश प्रतिमा की बड़ी हाइट की बनाई गई और लगभग उसका वजन 1000किलो ग्राम भारी वजन होने के कारण गणेश जी की प्रतिमा घाट पर पहुंचने के बाद बहुत देर इंतजार करने के बाद प्रशासन द्वारा क्रेन को मंगवा कर विसर्जनकिया।